नई दिल्ली, जुलाई 24 -- गूगल का एंड्रॉयड 16 अपनी रिलीज की तारीख से महीनों पहले ही आ गया है। यह गूगल पिक्सल्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है, और मोटोरोला समेत अन्य ब्रांड भी इसके रोलआउट की तैयारी कर रहे हैं। मोटोरोला ने पहले ही यूजर्स को एंड्रॉयड 16 बीटा आजमाने के लिए आमंत्रित करना शुरू कर दिया है, और जल्द ही, यह स्टेबल बिल्ड जारी करना शुरू कर देगा। लेकिन कुछ मोटोरोला स्मार्टफोन्स के लिए यह आखिरी एंड्रॉयड अपडेट होगा। अगर आप भी मोटोरोला का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो खबर आपके काम की हो सकती है। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंड्रॉयड 16 अपडेट के साथ, कई मोटोरोला डिवाइस अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएंगे। इसका मतलब है कि वे अपनी बाकी जिंदगी एंड्रॉयड के उसी वर्जन पर चलते रहेंगे। नीचे ऐसे मोटोरोला डिवाइस की लिस्ट दी गई है, जिनके लिए...