नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मोटोरोला ने भारत में Motorola Razr 60 के Swarovski क्रिस्टल जड़े वर्जन को लॉन्च कर दिया है। फोन के साथ कंपनी ने अपने स्वारोव्स्की क्रिस्टल वाले मोटो बड्स लूप की भी एंट्री कराई है। दोनों डिवाइस पैंटोन आइस मेल्ट कलर नें लॉन्च हुए हैं। फोन में कंपनी लेदर इंस्पायर्ड फिनिश दे रही है, जो 35 स्वारोव्स्की क्रिस्टल के साथ 3D क्विलटेड पैटर्न दे रही है। फोन के हिंज पर भी कंपनी 24-फेसेट क्रिस्टल दे रही है। फोन के वॉल्यूम बटन को भी क्रिस्टल इंस्पायर्ड लुक दिया गया है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 54,999 रुपये है। फोन की सेल 11 सितंबर से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।मोटोरोला रेजर 60 स्वारोव्स्की क्रिस्टल एडिशन के फीचर और स्पेसिफि...