नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- मोटोरोला अपना नया फ्लैगशिर फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस फोन का नाम Motorola Edge 70 Ultra है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर इवान ब्लास ने इस फोन के बारे में कुछ जानकारियों को शेयर करके यूजर की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर की मानें, तो फोन को कोडनेम Urus है। यह फोन हाल में लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 पर काम करेगा। यह पिछले बेंचमार्क रिजल्ट से मेल खाता है, जिसमें इस प्रोसेसर के बारे में कहा गया था कि यह मोटोरोला के मॉडल नंबर XT2603-1 के साथ ऑफर किया जाएगा।बीते कुछ सालों में आने वाला पहला नॉन-फोल्डिंग अल्ट्रा फोन कंपनी ने एज 60 अल्ट्रा को लॉन्च नहीं किया। ऐसे में एज 70 अल्ट्रा मोटोरोला का बीते कुछ सालों में आने वाला पहला नॉन-फोल्डिंग अल्ट्रा फोन है। माना जा रहा है क...