नई दिल्ली, मई 27 -- मोटोरोला अपनी G सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम Moto G96 है। कंपनी इस फोन को G86 के साथ लॉन्च कर सकती है। डिवाइस की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इस फोन के फोटो, स्पेसिफिकेशन और फीचर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 32MP के सेल्फी कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आएगा फोन ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की लीक के अनुसार मोटो का यह फोन 6.67 इंच के pOLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस होगा। यह 10-बिट वॉटर टच 2.0 डिस्प्ले 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लीक रिपोर्ट की मानें,...