नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मोटोरोला (Motorola) मार्केट में अपने अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Motorola Edge 70 है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass ने इस फोन का एक वीडियो शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार फोन की सबसे बड़ी खूबी है कि यह 6mm से भी पतला है। इस थिकनेस के साथ यह फोन iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को कड़ी टक्कर दे सकता है। 30 सेकेंड की इस क्लिप में फोन के थिन प्रोफाइल को दिखाया गया है। वीडियो के अनुसार फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्रॉन्ज ग्रीन, गैजेट ग्रे और लिली पैड में आएगा और तीनों में आपको ग्लॉसी मेटैलिक फिनिश देखने को मिलेगा। The sub-6mm Motorola Edge 70. pic.twitter.com/I3WorcyvTj— Evan Blass (@evleaks) October 3, 2025 मिल सकता है ...