नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अगर आप न्यू ईयर पर घूमने के लिए या फिर नौकरी-पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है। जी हां, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को यह सख्त निर्देश दिया है कि वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों को अमेरिका आने या रहने की अनुमति न दें। बता दें, इस नई गाइडलाइन का मकसद सरकारी मेडिकल खर्चे के बोझ को बढ़ने से रोकना है। जिसमें अमेरिका आने के इच्छुक उन लोगों को अयोग्य माना जाएगा, जो पहले से डायबिटीज, मोटापा और हृदय संबंधी किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने वीजा अधिकारियों को सलाह दी है कि वे आवेदकों के हेल्थ, उम्र और फाइनेंशियल स्टेटस की अच्छी तह जांच करें। अगर कोई व्यक्ति भविष्य में महंगी चिकित...