देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूल की नौकरी छुड़वा, अपनी कंपनी में अच्छे वेतन का झांसा देकर दो जालसाजों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि राजेश नेगी निवासी मंदाकिनी विहार, सहस्रधारा रोड ने तहरीर दी। आरोप साहिल खान और तलत कमाल उर्फ नूरी पर है। राजेश नेगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2023 में शालिनी स्कूल, बेवर्ली हिल्स में काम करते समय उनकी मुलाकात दिल्ली निवासी तलत कमाल उर्फ नूरी और बिहार मूल के साहिल खान से हुई थी। इन दोनों ने मिलकर राजेश नेगी को अपनी कंपनी अलीना फार्मास्यूटिकल्स में अच्छी सैलरी पर नौकरी का ऑफर दिया। मई 2023 में साहिल नेगी को बतौर डाइरेक्टर 25,000 रुपये मासिक सैलरी पर कंप...