रुडकी, जुलाई 13 -- क्षेत्र के कई लोगों ने मोटे ब्याज के लालच में आकर एक निजी फाइनेंस कंपनी में करोड़ों रुपये गंवा दिए। अब कंपनी के अधिकारियों से संपर्क नहीं होने पर लोगों ने पुलिस से मामले में शिकायत की है। पीड़ितों ने पुलिस से उनका पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। तेलीवाला निवासी आस मोहम्मद पुत्र महबूब हसन ने पुलिस के ई-एफआईआर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्हें एक कंपनी के कर्मचारियों ने संपर्क कर बताया कि कंपनी में निवेश करने पर उन्हें 16 फीसदी ब्याज प्रतिमाह मिलेगा। उन्होंने भ्रमित होकर करीब 13 हजार निवेश कर दिए। उनके साथ ही बड़ी संख्या में उनके परिचितों ने निवेश कर दिए। इसके बाद उन्होंने कंपनी मालिक और मैनेजर से संपर्क करना शुरू कर दिया। शुरू में कंपनी मैनेजर उन्हें फोन पर ही जल्द पैसे वा...