इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा, संवाददाता। धान एवं बाजरा की खरीद चल रही है जिस किस्म का धान क्रय केंद्रों पर खरीदा जाता है उस किस्म की पैदावार क्षेत्र में काफी कम रह गई है। बाजरे में इस बार फसल कमजोर होने के साथ-साथ कई स्थानों पर खराब हुई है इस प्रकार दागी बाजरा सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जाता है। इस बार खरीद का लक्ष्य पूरा होना यहां नामुमकिन लग रहा है । खरीद केंद्रों पर धान एवं बाजरा की खरीद काफी सुस्त गति से चल रही है। नवीन मंडी परिसर में धान के चार खरीद केंद्र खोले गए हैं जिसमें प्रत्येक खरीद केंद्र पर 8000 क्विंटल धान खरीद प्रति केंद्र का लक्ष्य रखा गया है इसी प्रकार 12000 क्विंटल प्रत्येक बाजरा खरीद केंद्र का लक्ष्य रखा गया है । धान खरीद केंद्र नंबर ए पर अब तक 1384 क्विंटल, केंद्र नंबर बी पर 1016 क्विंटल, केंद्र नंबर सी पर 1...