गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपदस्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के परिसर में सोमवार को आयोजित किया गया। मेला का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार ने शुभारंभ किया। इसमें श्री अन्न को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री अन्न से बने विभिन्न रेसिपी का प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें रामधारी प्रोडक्शन महर्षि कण्व ऋषि प्रथम स्थान रहा। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने लहुरी ओमेन काशी कृषक उत्पादक संगठन, रामधारी प्रोडक्शन महर्षि कण्व ऋषि, श्री फैमिली रेस्टोरेन्ट द्वारा मोटे अनाज से बने रेसिपी की प्रशंसा करते हुये अन्य कृषि उत्पादक संगठन द्वारा इस तरह के भोज्य पदार्थों को बाजार में उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया। कहा कि श्री अन्...