मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। सेहत में कोई गंभीर दिक्कत महसूस न होते हुए भी अचानक हार्ट अटैक पड़ जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अधिकतर हार्ट अटैक के ऐसे मामले जानलेवा साबित हो रहे हैं। अचानक हार्ट अटैक पड़ने के मामले बढ़ने के चलते लोग दहशतजदा हो रहे हैं। जिसके मद्देनजर चिकित्सक जीवनशैली की गड़बड़ी से जुड़े कुछ बिंदुओं पर गंभीर ध्यान देकर इन्हें सुधारने की जरूरत बता रहे हैं जिनके दम पर अचानक हार्ट अटैक के खतरों को रोका जा सकता है। चिकित्सकों ने इसकी शुरुआत रोजमर्रा के खाने-पीने में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले आटे से करने की सलाह दी है। हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.आरबी सिंह ने बताया कि गेहूं के महीने आटे की रोटी और मैदा से बनी चीजों का सेवन सबसे पहले बंद कर देना जरूरी है। बारीक आटा और मैदा प्रोसेस्ड फूड के दायरे में आता है जिससे दिल की स...