अयोध्या, जून 23 -- तारुन, संवाददाता। कृषि विभाग खरीफ सीजन में प्रमुख फसल धान के अलावा दलहनी तिलहनी तथा मोटे अनाज की फसलों से खेतों को लहलहाएगा। इसके लिये अलग अलग फसलों के क्षेत्र में आच्छादन के लक्ष्य की कार्ययोजना तैयार कर ली गई। लक्ष्य को ब्लॉकों पर कार्यरत सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा उपलब्ध कराए गये रकबे के अनुसार तैयार किया गया है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जारी की गई कार्ययोजना के अनुसार जिले में 85815 हेक्टेयर में कृषि भूमि पर खरीफ की मुख्य फसल धान से आच्छादित किया जाएगा। इसके अलावा 2977 हेक्टेयर में मोटे अनाज जिसमे मक्का 2095, ज्वार 604,बाजरा 267 तथा मिलेट्स को 11 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादित करने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। इतना ही नहीं, दलहन की फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत उरद 2558,मूंग 20,अरहर 835 हेक्टे...