रांची, जून 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान हैदराबाद, आईसीएआर अटारी पटना और दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, आरके मिशन, मोरहाबादी के संयुक्त तत्वावधान में मोटे अनाज प्रमोशन परियोजना के तह एफएलडी मिलेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि कुल 250 एकड़ क्षेत्र में 500 किसानों को शामिल करते हुए विभिन्न प्रखंडों में फिंगर मिलेट की नवीन उन्नत किस्म बिरसा मड़ुवा-3 का प्रदर्शन किया जा रहा है। अनगड़ा प्रखंड के प्रमुख दीपा उरांव के नेतृत्व में जराटोली गांव के 25 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को उन्नत कृषि हेतु नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका जैसे आवश्यक इनपुट्स का वितरण किया गया। जराटोली गांव में किसानों को मड़ुआ उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक वैज्ञानिक डॉ अजीत कुकर और डॉ ...