बक्सर, जुलाई 31 -- पेज 5, ई-किसान भवन में मुफ्त में वितरित किया जा रहा बीज, किसानों में खुशी मोटे अनाजों में ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, उरद व सावां के बांटे जा रहे बीज डुमरांव, निज संवाददाता। कृषि विभाग मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। किसानों के बीच मोटे अनाजों के बीज का भी मुफ्त ई-किसान भवन से वितरण किया जा रहा है। किसान भी उत्सुक होकर बीज लेने के लिए किसान भवन में पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपालजी ने बताया की उरद और सावां के अलावा ज्वार, बाजारा और मड़ुआ की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। बीज वितरण की जानकारी देते हुए बीएओ ने बताया की उरद का वितरण 272 केजी का लक्ष्य रखा गया है। उसी तरह से सबों की खेती के लिए बीज का व...