पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को पूरे जिले के सभी प्रखंडों में हो रहे मोटे अनाज की खेती का निरीक्षण और प्रमंडल स्तर के कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी ने जीरो ऑफिस डे के तर्ज पर किया। इससे मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों में काफी हर्ष का माहौल बन गया क्योंकि उनके खेतों में एक साथ कई अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंच गए। किसानों ने अपनी समस्या भी बताया और उसका समाधान भी अधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारी से साझा किया। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार चौरसिया ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में प्रमंडल स्तरीय, जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवं क्षेत्रीय कर्मीगण द्वारा मोटा अनाज के बीज एवं इनपुट से लाभन्वित किसानों के खेत का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों को मो...