बेगुसराय, मई 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के बैनर तले प्रखंड स्तरीय खरीफ अभियान के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता बीएओ ओम प्रकाश यादव ने की। कार्यशाला का उद्घाटन मुखिया राष्ट्रपति कुमार, विजय पासवान, मुकेश कुमार, मुकेश सिंह, आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार, कृषि विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीएओ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि खरीफ अभियान के तहत आच्छादन हेतु लक्ष्य तथा बीज वितरण के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ लेने के तरीके को विस्तार से बताया गया। मोटे अनाज की उपयोगिता की चर्चा करते हुए इसके उत्पादन करने की ...