गंगापार, जुलाई 30 -- मंगलवार को विकास खण्ड उरुवा के ब्लाक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत स्कूल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को मोटे अनाजों (श्रीअन्न) के महत्व की जानकारी देना और उन्हें विद्यालय स्तर पर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को सांवा, कोदो, रागी, बाजरा एवं अन्य मोटे अनाजों के पौष्टिक गुणों एवं उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कृषि बीज भण्डार, उरुवा (मेजा रोड) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीअन्न न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं, बल्कि यह पारंपरिक कृषि और पर्यावरण की दृष्...