भागलपुर, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के अशियाचक पंचायत स्थित मंझली ग्राम की रहने वाली महिला सीता देवी ने दाखिल खारिज करवाने के नाम पर Rs.10,000 रुपये लिए जाने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। महिला ने बताया कि ब्लॉक के सामने एक दुकान संचालक ने डेढ़ महीने पहले दाखिल खारिज करवाने के नाम पर 10,000 रुपये लिया था। जो अभी तक न तो मोटेशन किया, न जाति, आय, आवासीय बनाकर दिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...