लखनऊ, मई 28 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के बीच अचानक मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू पहुंचे। उन्हें देख कर जहां कई यात्री चौक गए तो कुछ ने मुस्कुरा कर उनका स्वागत किया। अपने माता-पिता के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद बच्चे तो उन्हें देख कर चहक उठे। कुछ ने उनसे हाथ मिलाए तो कुछ ने फोटो भी खिंचाए। मोटू और पतलू और उनके साथ चल रहे रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से ट्रेन और स्टेशन परिसर को साफ रखने और कूड़े का उचित निस्तारण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रियों से अनुरोध किया। रेलवे की ओर से चलाए जा रहे विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के तहत रेल कर्मचारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रैली निकाली। रैली में शामिल अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन परिसर स्वच्छ रहे, के नारे लगाते चल रहे थे। उनके बीच मोटू-पतलू का व...