आजमगढ़, मार्च 7 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर सामूहिक नकल कराई जा रही थी। परीक्षार्थियों को पास कराने और बेहतर अंक दिलाने का ठेका लिया गया था। यही वजह थी कि परीक्षा में सॉल्वर बैठाने के साथ ही केंद्र से बाहर घरों में भी कॉपियां लिखवाई जा रही थीं। एसटीएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर समाप्त हो चुके पेपरों में भी नकल कराए जाने की पूरी संभावना है। इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र पर सामूहिक नकल कराने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। इसमें बाहरी लोगों को भी शामिल किया गया था। जिन परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वर बैठाए गए थे, उनकी प्रवेश पत्र पर फोटो बदल दी गई थी। इतना ही नहीं, पकड़...