नई दिल्ली, मई 30 -- खाओ मन भाता, पहनो जग भाता। इस पुरानी कहावत को झुठलाते हुए कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब साक्षी सिंदवानी चलीं, तो सभी हैरान रह गए। नजारा कुछ कुछ डबल एक्सल फिल्म जैसा ही था। साक्षी की बनावट हट्टी-कट्टी है। कॉलर बोन नजर नहीं आता, शरीर का भराव अच्छा-खासा है, फिर भी फैशन इंफ्लूएंसर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाकर कॉन्स तक पहुंचने वाली साक्षी इस बात की गवाही देती हैं कि आपके शरीर की बनावट आपकी खूबसूरती और स्टाइल के आड़े नहीं आ सकती। उन्होंने वहां जान-बूझकर ऐसा गाउन पहना जिसमें उनकी चर्बी नरज आ रही थी, फिर भी वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। असल दम था उनके मनोबल का जिसने उन्हें ऐसा करने दिया। साक्षी की तरह आप भी ऐसा कर सकती हैं। आपको खुद को स्वीकारना होगा और अपने शरीर की बनावट को लेकर शर्मिंदा होना छोड़ना होगा। यकीन...