नई दिल्ली, जुलाई 17 -- आप बाजार से कितनी भी महंगी डिजाइनर साड़ी खरीदकर क्यों ना लें आएं, अगर आपने उसे अच्छी तरीके से कैरी नहीं किया है तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। फैशन ट्रेंड को कॉपी करने के चक्कर में कई बार महिलाएं अपनी बॉडी शेप को नजरअंदाज करने लगती है। जो ना तो उन्हें एलिगेंट लुक देता है और ना ही कम्फर्ट। अगर आपकी बाजु मोटी और थुलथुली हैं, जिसकी वजह से आप स्लीवलेस पहनने से बचती रहती हैं तो आपको बता दें, आप थोड़े से ट्विस्ट के साथ अपने ब्लाउज को डिजाइन करवाकर अपनी इच्छा को पूरा कर सकती हैं। आइए जानते हैं मोटी स्लीव्स वाली महिलाओं पर साड़ी के कैसे ब्लाउज डिजाइन आकर्षक लगते हैं।मोटी स्लीव्स वाली महिलाएं साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहनेंवी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। यह डिजाइन साड़ी, लहंगा या किसी...