लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गायत्री ध्यान केंद्र परिसर द्वारा केआरके मैदान स्थित नगर भवन में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय चेतना, आत्मबल और सकारात्मक सोच का संचार करना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता आचाय मनीष कुमार ने की, जो अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के युवा प्रेरक और गाइडिंग फोर्स के रूप में देशभर में सक्रिय हैं। मंच पर जिले के कई वरिष्ठ संत, आचार्यगण और समाजसेवी भी उपस्थित थे। मुख्य वक्ता मनीष ने कहा कि आज देश को चरित्रवान, परिश्रमी और सेवा भाव से ओतप्रोत युवाओं की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को राष्ट्र हित में समर्पित करें और मैं नहीं, हम की भावना के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भग...