पटना, मई 27 -- किलकारी बिहार बाल भवन सैदपुर में ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर से पूर्व आज एकदिवसीय मोटिवेशनल बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना जिला के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों के 252 बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। इस अवसर पर सर जीडी पाटलिपुत्र स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अशोक कुमार शर्मा, किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिकांत, सौरभ कुमार, मोनू कुमार, प्रशांत राज, स्काउट और गाइड के प्रशिक्षक अनुराग कुमार, मो.याशीर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...