बेगुसराय, जुलाई 18 -- बरौनी। तेघड़ा अनुमंडल में राशन गोदाम के मोटिया मजदूरों का हड़ताल होने से पीडीएस दुकानदारों के पास राशन नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण शोकहारा,फुलवड़िया, निपनियां में राशन का लाभ लेने वाले लाभुकों को राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर रोज व रोज लाभुकों व डीलरों के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति बनी है।रंजीत रजक,विपिन राय, कुंदन रजक,रविरंजन कुमार,सुनील चौधरी आदि पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि राशन मुहैया नहीं होने से लाभुकों को राशन नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...