बिजनौर, फरवरी 25 -- सिद्ध पीठ मोटा महादेव शिव मंदिर पर सकुशल कावड़ यात्रा संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने स्वयं हजारों की संख्या में मोटा महादेव पहुंचे शिव भक्तों को भोजन प्रसाद कराया। मंगलवार को सिद्ध पीठ मोटा महादेव मंदिर पर सकुशल कावड़ यात्रा के संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित भंडारे में अधिकारियों ने स्वयं कांवड़ यात्रियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम विजय शंकर, सी ओ देशदीपक सिंह, पूर्व सांसद राज्य मंत्री राजा भारतेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह सहित अन्य लोगों ने भंडारे में सेवा की। सभी अधिकारियों ने कावड़ यात्रियों से उनका हाल-चाल जाना साथी पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओ...