हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। पीएचसी मोटाहल्दू में बुधवार को स्वास्थ्य ही सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का मनाया गया। लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छ वातावरण दोनों अनिवार्य हैं। पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में पीएचसी के डॉ. हरीश पांडे, एएनएम, आशा वर्कर, खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान के तहत पीएचसी परिसर और आसपास सफाई की गई। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, सेवा पखवाड़ा प्रमुख दिनेश खुलवे, महामंत्री मनोज रावत, पार्षद रुक्मणि बिष्ट, वरिष्ठ नेता दयाकिशन दुमका, ग्राम प्रधान सीमा पाठक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...