हल्द्वानी, फरवरी 7 -- लालकुआं, संवाददाता। प्रयागराज के संगम तट पर पांच से छह फरवरी के दो दिवसीय ज्ञान महाकुंभ में किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू निवासी मनीषा पाण्डे ने 'उत्तराखंड के पवित्र उपवन जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण स्थिरता और उनके महत्व' विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान मनीषा ने किसी स्थान को पवित्र उपवन कैसे घोषित किया जाता है, इसकी उपयोगिता क्या है, जैव विविधता संरक्षण, सांस्कृतिक धरोहर और पारिस्थितिक सेवाओं में कैसे योगदान देता है विषय पर पारिस्थितिकी महत्व को विस्तार से समझाया। मनीषा पाण्डे पिछले चार वर्षों से कार्बन भंडारण, पुनरुत्थान (रीजनरेशन) और पारिस्थितिक सेवाओं पर प्रो. एसपी जोशी के निर्देशन में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड में शोध कर रही हैं। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से प्रयागराज में...