अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवददाता। मिड-डे मील ही नहीं अब निजी स्कूलों की कैंटीन में बनने वाले खाद्य पदार्थों की जांच एफडीए करेगा। एफडीए ने इस वर्ष जिलेभर में मिड-डे मील के 82 नमूने भरे हैं। मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) योजना के तहत, खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) द्वारा भोजन के नमूने लिए जाते हैं। यह नमूने स्कूलों में पकाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पोषण मानकों का निरीक्षण करने के लिए लिए जाते हैं। दरअसल बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ भारत बनाने की बात कहते हुए तेल का कम इस्तेमाल करने और मोटापे के नुकसान के बारे में लोगों को बताया था। पीएम ने कहा था कि तेल का कम इस्तेमाल जैसे छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर मोटापे के बारे में जागरूकता फैलाएं और...