नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से एक बार फिर लोगों को मोटापे के प्रति आगाह किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इससे बचने के लिए भोजन में तेल की मात्रा को 10 फीसदी कम करें। आखिर पीएम बार-बार यह बात क्यों कह रहे हैं? इससे पहले भी 'मन की बात में उन्होंने इसकी चर्चा की थी। शोध रिपोर्टों और विशेषज्ञों के अनुसार, मोटापा युवा पीढ़ी के लिए एक बड़ा खतरा बन रहा है। तेल या तेल युक्त पदार्थों का अधिक सेवन इसका प्रमुख कारण है। लांसेट के शोध के अनुसार, 2050 तक भारत की एक तिहाई आबादी यानी 44 करोड़ लोग मोटापे के शिकार होंगे, जिससे दिल संबंधी बीमारियों का गंभीर खतरा बढ़ जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, देश...