धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कई सामाजिक मुद्दों को लेकर दौड़ का आयोजन शहर में कई बार होता है। पहली बार मोटापे के खिलाफ लड़ाई के लिए शहर के लोग एक साथ साइकिल दौड़ लगाएंगे। 23 मार्च को फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का टैगलाइन है मोटापे के खिलाफ लड़ाई। मंगलवार को फिट इंडिया साइक्लोथॉन मोटापे के खिलाफ लड़ाई, संडेज ऑन साइकिल की सफल आयोजन के लिए यूनियन क्लब धनबाद में बैठक हुई। 23 मार्च रविवार प्रातः 8 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो हरी झंडी दिखाकर करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि संडेज ऑन साइकिल कार्यक्रम, गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम से प्रारंभ होते हुए कंबाइंड बिल्डिंग-पूजा टॉकीज-डीआरएम बिल्डिंग चौक-कोर्ट मोड़-रणधीर वर्मा चौक-हटिया मोड़ होते हुए गोल्फ ग्राउंड रणधीर व...