मुरादाबाद, जुलाई 13 -- दिल्ली रोड स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से मोटापे से मुक्ति के लिए एक विशेष अभियान 'मिशन ओबेसिटी फ्री इंडिया की शुरुआत की गई। इस मिशन का नेतृत्व वरिष्ठ बेरियाट्रिक व रोबोटिक सर्जन डॉ. मगन मेहरोत्रा कर रहे हैं। उनका उद्देश्य भारत और विश्वभर में तेजी से बढ़ती मोटापे की समस्या को कम करना है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मेहरोत्रा ने लगभग 60-70 लोगों से संवाद किया और उन्हें मोटापे के खतरे, उसके दुष्परिणामों तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के तरीकों के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...