मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी की ओर से रविवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल में महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर के कारण और इलाज की आधुनिक पद्धति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पीएमसीएच के मेडिकल ऑनकोलॉजी विभाग के डॉ अविनाश उपाध्याय और गायनी ऑनकोलॉजी की डॉ पूजा सिंह ने कैंसर के कारण और इलाज के बारे में बताया। डॉ. पूजा सिंह ने कहा कि महिलाओं में मोटापे के कारण यूट्रस कैंसर की बीमारी बढ़ रही है। उन्होंने यूट्रस कैंसर के लक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि मासिक के दौरान असामान्य रक्तस्राव होने पर यूट्रस कैंसर की जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले अधिक उम्र में यह बीमारी होती थी, लेकिन अब कम उम्र में भी यह बीमारी मिल रही है। मोटापा से स्ट्रोजन हार्मोन बढ़ता है, जिससे बीमारी का खतरा बढ़ ...