कानपुर, मार्च 3 -- कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के पीआईसीयू सेमिनार हॉल में सोमवार को पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता हुई। मोटापा जागरूकता के तहत हुए कार्यक्रम में लगभग 38 एमबीबीएस छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विचारों के माध्यम से मोटापे की समस्या और उसके समाधान पर प्रकाश डाला। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को पोस्टरों और स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्राची और पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि मौजूदा समय में मोटापा सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बना हुआ है। भारतीय समाज में मोटापा को लोग बीमारी नहीं बल्कि, खाते-पीते घर की निशानी मानते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि मोटापा सभी बीमारियों की जड़ है। डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. अमितेश यादव, डॉ. गौरी, डॉ. कोय...