बिजनौर, जुलाई 22 -- मोटापा खतरनाक बीमारियों का कारण बन रहा है। मोटापे के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की नई मुहिम शुरू हुई हैं। इसमें आशा कार्यकर्ता लोगों की कमर का नाम लेंगी। मोटापे से होने वाले नुकसान भी बताएंगी। लोगों को इसे कम करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सप्ताह में दो दिन उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के साथ ही मोटापा की जांच शुरू हो चुकी है। मोटापे के खिलाफ बिजनौर समेत प्रदेश में बड़ी मुहिम शुरू की गई है। इसकी रोकथाम के लिए सभी जिलों में सामुदायिक स्तर पर विशेष जागरूकता गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसमें आशा कार्यकर्ताओं की खास भूमिका होगी। 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की आशा कार्यकर्ता जांच करेंगी, जिसमें कमर की परिधि की माप प्रमुख संकेतक होगी। 80 सेमी कमर तक वाली महिलाएं तथा 90 सेमी तक वाले पुरुषों को मोटा ...