चतरा, मई 13 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज चौरहाबर जंगल में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार ने पेड़ में टक्क्र मार दी। जिससे बाईक सवार राजपुर निवासी 35 वर्षीय रंजीत साव पिता ज्ञानी साव की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना में मृतक की पत्नी 30 वर्षीय राखी कुमारी व 5 वर्षीय पुत्र श्रेयांस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि रविवार की रात मृतक रंजीत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इटखोरी में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद ये लोग राजपुर अपना घर मोटरसाईकिल से ही वापस आ रहे थे। इसी दौरान पीतीज के चौरहाबर जंगल के समीप उसकी बाईक अनियंत्रित होकर एक पेड़ स...