आगरा, सितम्बर 17 -- गांव नगला वजीर में सबमर्सिबल की केबिल जोड़ते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है । परिजनों के मुताबिक दिलशाद के घर पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था। मकान की दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के लिए वह सबमर्सिबल के तार लगाने लगा, तभी अचानक तारों में करंट उतर आया। इससे दिलशाद उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी । युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से शव का ...