विकासनगर, अगस्त 11 -- सेलाकुई के राजा रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेलाकुई थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि सुशांत किमोठी निवासी निगम रोड ने तहरीर दी है। बताया कि तेलपुरा चौक राजा रोड पर स्कूटी सवार दंपति अनुमति किमोठी व प्रमोद किमोठी को मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार एवं तुशार छाबड़ा निवासी अबोहर पंजाब ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया कि वर्तमान में प्रमोद किमोठी आईसीयू में भर्ती है। जबकि उनकी पत्नी अनुमति किमोठी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोन...