चमोली, फरवरी 13 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से आईटीबीपी गेट गौचर से कर्णप्रयाग तक एक जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। रैली को विधायक अनिल नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को दर्शाते हुए बैनर व पोस्टर प्रदर्शित किए। इसके अलावा, रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों, हेलमेट पहनने, ओवरस्पीडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया गया। विधायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन...