शामली, नवम्बर 2 -- थाना भवन नगर से चोरों ने बाइक चोरी कर ली एक दिन पूर्व ही पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया था चोरों से 15 चोरी की बाइक भी बरामद की गई थी। थानाभवन पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी कर डेढ़ दर्जन बाइक बरामद करने का दावा किया था। इसके बाद नागरिकों को लगा था कि अब वाहन चोरी से उन्हें राहत मिलेगी। परंतु 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि चोरों ने फिर से एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। मानो बाइक चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हो। चोरी की घटना 30 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1:00 बजे की है जब निकटवर्ती क्षेत्र चरथावल निवासी साहिल पुत्र राजाराम किसी कार्य से शामली के लिए गया था वापस चरथावल के लिए लौट रहा था कि इस दौरान लघु शंका के लिए थाना भवन बजाज शुगर मिल के बाहर रुक गया। बाइक बा...