बोकारो, जनवरी 28 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-स्वांग रोड पर सड़क दुर्घटना में अघनु गोप (53 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा बीते शनिवार देर शाम की है। वे स्वांग वन बी से अपने घर गैरवाडीह अंबा टोला साइकिल से लौट रहे थे। मोटर साइकिल सवार सूरज रजक ने पीछे से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हालांकि दुर्घटना के बाद मोटर साइकिल सवार व स्थानीय व्यक्तियों ने घायल गोप को स्वांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेजा गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता हैकि मोटर साइकिल सवार स्वांग वन बी से अपनी दादी से मिलने हजारी रजक टोल जा रहा था। वहीं मृतक अघनु गोप पहले स्वांग वाशरी के स्लरी मजदूर के ...