सीतापुर, जून 3 -- बिसवां, संवाददाता। क्षेत्र में विवाहिता ने अपने पति व सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम बिचपरी निवासी सुषमा देवी पुत्री गजराज ने दी गयी तहरीर में कहा है कि उसने चार वर्ष पूर्व थाना रामपुर कला अंतर्गत ग्राम बेनीपुर निवासी शिवम वर्मा पुत्र गोटराम से प्रेम विवाह किया था। शुरुआत में तो ससुरालीजन उसके साथ अच्छा व्यवहार करते रहे। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद वह मेरे पिता से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मेरे पिता जब उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाए। तो मेरे पति मेरी सास कोकिला वर्मा मेरे साथ लगातार गाली गलौज और मारपीट करके मुझे प्रताड़ित करने लगे। ससुराली जनों की प्रताड़ना से पीड़ित होकर वर्तमान समय में वह अपने पि...