कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। साईकिल से खाना लेकर जा रहे साइकिल सवार को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। खितारी गांव के निवासी अनिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पिता प्रेमचन्द्र (55) बुधवार को खाना लेकर साइकिल से दुकान पर जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार सारूक पुत्र बाबूदीन विवासी वरियारपुर्वा थाना ठठिया ने टक्कर मार दी। मोटर साइकिल पर कोई भी नम्बर अंकित नहीं था। टक्कर लगते ही उनके पिता सडक पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मौका पाकर बाइक चालक भागने में...