उरई, नवम्बर 12 -- उरई। जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में पानी की आपूर्ति ठप होने पर मरीजों के परिजनों के हंगामा के बाद आनन फानन अस्पताल प्रशासन ने टैंकर मंगा कर पानी की आपूर्ति सही कराई थी। वहीं खराब हुई नलकूप की मोटर को सही कराने के बाद इसे स्थापित कर जल आपूर्ति देर शाम शुरू करा दी गई है। जिला अस्पताल के नलकूप की पानी की मोटर खराब होने से डायलिसिस यूनिट में रखी पानी की टंकी में शुक्रवार से पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी। पानी की सप्लाई बाधित होने से डायलिसिस के लिए पानी फिल्ट्रेशन के लिए आरओ प्लांट तक पानी की सप्लाई ठप होने से डायलिसिस के मरीज परेशान हो गए थे। सोमवार को पानी की सप्लाई बाधित होने के बाद डायलिसिस कराने आए मरीजों ने डायलिसिस यूनिट के बाहर हंगामा किया था। यहां भर्ती मरीजों के परिजनों ने जिलाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की थी।...