हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। हजारीबाग बार संघ के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम, 2022 के मामले को लेकर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप, बार संघ महासचिव सुमन कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, अधिवक्ता देवदीप जायसवाल व अन्य अधिवक्तागण शामिल थे। सांसद के आवासीय कार्यालय में मिलकर सभी ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम, 2022 में संशोधन एवं सुझाव दिया गया है। सभी ने उन्हें बताया कि यह एक गंभीर विषय है और इस पर संसद में चर्चा आवश्यक है। उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि पहले मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम 1988 में दावा दाखिल करने की समय-सीमा निर्धारित नहीं थी। जिससे का...