शामली, दिसम्बर 11 -- थाना आदर्शमंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर मैकेनिक की दुकान से बैग में रखी नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 11 हजार रुपये व चोरी की दो स्पलेंडर बाइकें बरामद की हैं। गुरूवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि घटना 10 दिसंबर की है, जब एमएसके रोड स्थित मोटर मैकेनिक मनोज कुमार ने अपनी दुकान में बैग में एक लाख 14 हजार रुपये रखे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बाइक ठीक कराने के बहाने आए और मौका पाकर बैग सहित नकदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से भी स्पलेंडर बाइक चोरी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी एनपी सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गुरुवार को संदिग्ध...