काशीपुर, जुलाई 4 -- काशीपुर, संवाददाता। गुरुवार को काशीपुर में खेत में लगी पानी की मोटर में आए करंट की चपेट में आकर खेत मालिक और मजदूर की मौत हो गई। दोनों खेत में पानी देने के लिए मोटन चलाने गए थे। दोपहर में खाना देने पहुंचे बेटे ने दोनों को देखा तो हादसे का पता चला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरी गणेशपुर निवासी 70 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह का घर के पास ही खेत है। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे भूपेंद्र सिंह और उनके यहां काम करने वाला गांव का ही सलविंदर सिंह उर्फ निक्का (24) पुत्र स्व. गुरचरण सिंह खेत पर पानी लगाने गए थे। जानकारी के मुताबिक सलविंदर सिंह को पानी की मोटर चालू करते समय करंट लग गया। करंट लगने से वह चिल्लाने लगा। चीख सुनकर भूपेंद्र सिंह ने उसे बचाने का प्र...