हल्द्वानी, मई 11 -- भीमताल। भीमताल से जंगलिया गांव मोटर मार्ग की टूटी दीवारों से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई दीवारों के कारण बड़े बड़े पत्थर सड़क के किनारे पड़े हुए हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रशासक राधा कुल्याल और स्थानीय प्रेम सिंह कुल्याल ने बताया कि भीमताल से जंगलिया गांव तक सड़क किनारे बनी दीवारें कई जगह टूटी पड़ी हुई हैं। दीवार के पत्थर सड़क के किनारे पड़े हुए हैं। कहा कि पूर्व में विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए निर्माण कार्य करने की मांग की गई थी। लेकिन एक वर्ष बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा कि कई जगहों पर सड़क का अस्तित्व ही खत्म होने को है। और कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना ब...