हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को फेज-4 के अंतर्गत मोटरमार्ग की डीपीआर बनाकर शासन को भेजने को कहा है। विधायक ने बताया कि ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के कई गांव सड़क से वंचित हैं। उन्हें सड़क से जोड़ने का प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत फेज-4 में चारों ब्लॉक में लगभग चार दर्जन मोटर मार्गों को प्रस्तावित किया गया है। एक दर्जन मोटर मार्गों को स्वीकृति मिल चुकी है। अन्य मार्गों के लिए विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण कर उनकी डीपीआर तैयार करने कर शासन को भेजने को कहा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...