फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नलकूप की मोटर फुंकने से दस हजार लोगों के आगे पानी का संकट खड़ा हो गया है। आधा दर्जन मोहल्लों में अब दो दिन तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। छोटी काशीराम कालोनी में नलकूप लगा हुआ है इससे नौलक्खा, चीनीग्रान, खड़ियाई, हरभगत, खैराती खां मोहल्लों को पानी सप्लाई होता है। सोमवार को पालिका का एक नलकूप फुंक जाने से पेयजल संकट गहरा गया। छोटी कांशीराम कालोनी में लगे इस नलकूप से आधा दर्जन के आसपास मोहल्लों में पानी की सप्लाई होती है। लगभग दस हजार आबादी को यहां से पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन अब नलकूप फुंक जाने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को जब नलकूप नहीं चला तो इसको खुलवाया गया। नलकूप खुलने के बाद देखा गया कि नलकूप की मोटर फुंक गई है। बताया गया कि मोटर को ठीक कराने में दो दिन का समय ल...